
बुजुर्ग महिला बरखा के नाम बनाए भूमि के फर्जी दस्तावेज ठग लिए ग्यारह लाख
देहरादून। मौजा ढाकपट्टी मै मास्टरमाइंड भूमाफिया ने भूमि मालिक राजेंद्र कुमार के स्थान पर फर्जी मालिक बनाकर बुजुर्ग महिला बरखा पत्नी विजय कुमार के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कराकर एक कारोबारी से ग्यारह लाख बतौर बयाना लेकर उसकी रकम ठग ली फर्जीवाड़ा खुला तो कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस को की फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड ने आनन फानन में कारोबारी को कुछ रकम लौटा दी बकाया रकम का समय दे दिया गया उक्त प्रकरण की पूरे दस्तावेज जुटाकर मास्टरमाइंड भूमाफिया की शिकायत जल्द की जाएगी