उत्तराखंडदेहरादूनधार्मिक

परेड ग्राउंड में पुतला दहन से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे खजान दास

देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट

देहरादून। परेड ग्राउंड में विजयादशमी के दिन बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से रावण दहन कार्यक्रम होना है, जिसकी तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है। परेड ग्राउंड को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत खूबसूरत बनाया गया है। जहां घास लगाने से लेकर अन्य सौंदर्यीकरण के काम किए गए हैं। वहीं, देहरादून में दशहरा पर्व पर रूट डायवर्ट रहेगा। जिसे लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है।
बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से यहां पर रावण दहन होना है। हालांकि, रावण दहन की अनुमति दिए जाने के बाद परेड ग्राउंड की खूबसूरती को नुकसान पहुंचने की दशा में स्मार्ट सिटी इसकी भरपाई आयोजकों से करने जा रही है। स्मार्ट सिटी बनाने वाली कंपनी का तर्क है कि रावण दहन होने से परेड ग्राउंड की खूबसूरती को नुकसान पहुंच सकता है।वहीं, इस मामले में राजपुर विधायक खजान दास ने दशहरा कमेटी का समर्थन करते हुए कहा कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला दहन के बाद वहां हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। अगर परेड ग्राउंड की खूबसूरती को कोई क्षति पहुंचती है तो वो इसकी भरपाई खुद विधायक निधि से करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जनता का पैसा है और अगर जनता का पैसा पुण्य के कार्य में लगता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।
बता दें कि बन्नू बिरादरी लगातार 75 सालों से रावण दहन का आयोजन करती आ रही है, लेकिन इस बार परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी की ओर से सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए हैं। हालांकि, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक खजान दास की पहल पर रावण दहन की अनुमति दे दी गई है, लेकिन रावण दहन होने से परेड ग्राउंड की खूबसूरती को जो नुकसान पहुंचेगा, उसकी भरपाई बन्नू बिरादरी को करनी पड़ेगी।

दशहरा के मौके पर पार्किंग व्यवस्था

आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चैक और दून चैक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
सर्वे चैक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
राजपुर रोड़ से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होगें।
परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के संबंध में आउटर बैरियर प्वाइंटों से वाहन निर्धारित पार्किग स्थलों में भेजे जाएंगे।

बैरियर प्वाइंट

सर्वे चैक, मनोज क्लिनिक, बुद्धा चैक, दर्शनलाल चैक, ओरिएंट चैक और पैसिफिक तिराहा पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

विक्रमों के लिए रूट व्यवस्था

रूट नंबर 2 (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगें।
रूट नंबर 3 (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चैक से दून चैक से एमकेपी चैक की ओर भेजे जाएंगें।
रूट नंबर 5 (आईएसबीटी रूट) और रूट नबंर 8 (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगें
प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चैक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जाएंगे।

सिटी बसों के लिए रूट डायवर्ट

आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चैक से वापस दून चैक से एमकेपी चैक से आराघर की ओर वापस भेजी जाएंगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button