
ईस्ट ऑफ टाऊन मै राज्य सरकार की भूमि पर कब्ज़ा कर बेचा जांच के लिए टीम गठित
देहरादून। ईस्ट ऑफ टाऊन मै भूमि खाता संख्या 0444 रकबा 1031 हेक्टेयर भूमि पर कब्ज़ा कर उसे बेचने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उक्त भूमि राज्य सरकार मै निहित है जिसको चित्रानन्द एवं उनके पुत्रगणों कुशल चमोली, उदय चमोली, एवं सोनू चमोली ने बेचकर करोड़ों के वारे न्यारे कर लिए दिनांक 25,05,23 को सुद्धोवाला निवासी अर्जुन सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं जिलाधिकारी देहरादून को शिकायत दी गई थी जिसमें आरोप था कि चित्रानन्द एवं उनके पुत्रगणों ने सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर उसको खुर्दबुर्द किया गया मगर माफियाओं की साठगांठ के चलते न ही कोई उचित कार्यवाही शासन प्रशाशन द्वारा की गई बल्कि शिकायत कर्ता ने भी चुप्पी साद ली बताया जा रहा है हॉल ही मै हुई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त प्रकरण पर जांच टीम गठित की गई बताया जा रहा है कि जल्द ही सरकारी भूमि को बेचने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।