देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने सड़क पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले चार छात्रों को गिरफ्तार किया है थानाध्यक्ष प्रेम नगर पीडी भट्ट ने जानकारी दी कि कॉलेज मैं पढ़ने वाले छात्र शराब पीकर सड़को पर हुड़दंग बाजी करते है जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा थाने स्तर पर हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही बीके लिए कई टीमो का गठन किया गया पुलिस टीम ने स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर सड़क पौंधा में सड़क पर सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया छात्रों की पहचान 1.राहुल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार नि0 म0न0 877 सेक्टर 17 पानीपत हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल पता स्टेन्जा हॉस्टल पौंधा थाना प्रेम नगर देहरादून । एंव छात्र UIT 2. आर्यन अग्रवाल पुत्र विकास अग्रवाल उम्र 23 वर्ष नि0 फेस 2 मोतीपुरम मेरठ उत्तरप्रदेश हाल छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून।
3.रकूल सैनी पुत्र रविन्द्र कुमार सैनी उम्र 22 वर्ष नि0 11 इन्द्रा कालोनी रामपुरमोर अम्बाला रोड़ हरियाणा । छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून।
4. पराक्रम मित्तल पुत्र प्रवीण मित्तल उम्र 22 वर्ष म0न0 56 गली न0 3 एल्डिको सोशाइटी पानीपत हरियाणा हाल इस्टेन्जा हॉस्टल पौंधा प्रेमनगर हाल छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून के रूप मे हुई