
दून पुलिस की सख्ती : आदतन अपराधी आदित्य त्यागी तड़ीपार, छह माह तक जनपद में घुसने पर रोक
देहरादून। जनपद में बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए दून पुलिस ने एक और आदतन अपराधी पर शिकंजा कसते हुए उसे गुण्डा अधिनियम के तहत जिले से बाहर कर दिया है। जिलाधिकारी देहरादून के आदेश के क्रम में विकासनगर कोतवाली पुलिस ने आदित्य त्यागी को तड़ीपार करते हुए डाकपत्थर बैराज के समीप खोदरी बॉर्डर (हिमाचल प्रदेश) पर जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा। पुलिस ने अभियुक्त को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह निर्धारित छह माह की अवधि तक देहरादून जिले की सीमा में कदम न रखे, अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई की जानकारी हिमाचल प्रदेश पुलिस को भी दी गई है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त आदित्य त्यागी पुत्र दिवाकर त्यागी निवासी सिनेमा गली, विकासनगर (उम्र 29 वर्ष) के विरुद्ध लूट, चोरी तथा मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कई संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने उक्त अभियुक्त के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम की धारा 3(1) के अंतर्गत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अभियुक्त को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए



