देहरादून। दून पुलिस टप्पेबाजी का खुलासा करते हुए एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 मोबाइल बरामद किये है।
वादिनी तनु पुत्री स्व. जगपाल निवासी मिस्सरवाला कला ने कोतवाली डोईवाला में तहरीर देकर बताया कि 10 नवम्बर को ऋषिकेश रोड पर समय करीब 7:30 बजे बाजार मे खरीदारी करते समय एक अज्ञात व्यक्ति ने भीड-भाड का फायदा उठाकर उनकी स्वेटर की साईड की जेब से उनका रियल मी 5 जी 9टी मोबाईल चोरी कर लिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर को दूधली रोड़, डोईवाला से घटना में संलिप्त आरोपी राम उर्फ जीवन को चोरी किये गये रियल मी 5 जी 9 टी मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की तलाशी में उसके पास से 2 अन्य मोबाईल फोन बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध मे पूछताछ करने परआरोपी ने उन्हें 7-8 दिन पहले हॉट बाजार डोईवाला से चोरी करना बताया।