उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

दून पुलिस ने 24 घंटे में किया ब्लाईण्ड मर्डर का खुलासा

घटना में शामिल 2 शातिर गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली नगर को प्राप्त हूई कि सिंघल मण्डी के ऊपर रेलवे ट्रेक पर पटरी से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति का शव पडा हुआ है । सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर मुआयना किया तो पाया कि एक व्यक्ति का शव जिसके गले पर गहरे कटे का घाव था और शव के पास काफी मात्रा में खून पडा हुआ था तथा शव के पास ही खुनआलूदा एक स्टेशनरी स्लाईडिंग चाकू भी पडा मिला। इस मामले के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया तथा मृतक की शिनाख्त के पश्चात धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के सम्बन्ध में एस एस पी अजय सिंह ने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए निर्देशित कर टीमों के गठन के लिए आदेशित किया गया, जिसके क्रम में थाना स्तर पर 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया। एक टीम ने घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के लिए । टीम दो मृतक के रिश्तेदारों,जानकारों व दोस्तों से मृतक के सम्बन्ध में पूछताछ के लिए। टीम तीन मृतक व उसके परिजनों की सीडीआर एनालाईसिस के लिए तथा टीम चार को नशा करने वालों के तैयार किये गये डोजियरों से नशा करने वालों के सम्बन्ध में जानकारी व पूछताछ के लिए जिम्मेदारी दी गई।
गठित पुलिस टीमों ने अपने–अपने स्तर पर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए प्रयास करते हुये मृतक की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों को मृतक के फोटो दिखाये गये तो कुसुम विहार सिंगल मण्डी देहरादून में रहने वाली महिला निर्मला ने मृतक की शिनाख्त अपने पति शम्भू कुमार शाह पुत्र मोतीचन्द शाह हाल निवासी कुसुम विहार सिंगल मण्डी कोतवालीनगर देहरादून मूल निवासी ग्राम जंगल बकुलहा थाना पडावन जिला खुशीनगर उ.प्र. उम्र 39 वर्ष के रुप में की। जिससे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसके पति मृतक शम्भू कुमार शाह पेन्टर का कार्य करता है। इसके पश्चात मृतक की पत्नी से गहनता से पूछताछ की गयी तो बताया 26 नवंबर को शाम 7.00 बजे करीब उसका पति घर से खाना खाकर निकला था जो कि रात भर वापस नही आया फोन मिलाने पर उसका फोन लगातार बन्द आ रहा था। जिस पर मृतक के घर से जाने के सम्बन्ध में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया तो मृतक का घर से 7.00 बजे पर घर से बाहर निकलना पाया गया। जिसके पश्चात रास्ते में अन्य सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण मृतक के घर से निकलने के पश्चात जाने के सटीक स्थान की पुष्टि नही हो पायी । इस पर मृतक के सीडीआर का अवलोकन किया गया तो पाया कि मृतक का मोबाईल नम्बर घटना कि दोपहर 1.36 बजे से बन्द था । इस पर मृतक की फोन नम्बर की सीडीआर से जिन नम्बरों पर पिछले कुछ दिनों में जिनसे बात हुयी थी को सत्यापित करते हुये गहनता से पूछताछ की गयी तो किसी भी जानकार से मृतक का किसी प्रकार का मनमुटाव झगडा फसाद लेन देन का प्रकरण होना नही पाया गया। आस–पास रहने वाले पडोसियों से गहनता से पूछताछ की गयी तो किसी भी व्यक्ति से मृतक शम्भू का कोई फौजदारी व दिवानी प्रकरण नही होना पाया गया। इस पर पुलिस टीम ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध जानकारी एकत्र की गयी। जिस पर पुलिस टीम को मुखबीर ने सूचना प्राप्त हुयी कि दो नशेडी व्यक्तियों ने रेलवे ट्रेक पर 26 की रात्री में झगडे के दौरान किसी व्यक्ति की हत्या की गयी तथा तभी से लापता चल रहे हैँ। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना मे शामिल दो व्यक्तियों मनोज कुमार व पंकज उर्फ पिंकी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त पंकज के कब्जे से एल्युमिनियम की बनी हुई धारदार नुकीली छुरानुमा प्लेट भी बरामद हुई।
मृतक की पत्नी निर्मला ने पहले पूछताछ में बताया था कि 26 की रात्रि में 7 बजे करीब मृतक को उसके फोन पर कॉल आई थी इसके पश्चात वह घर से निकला था किंतु सीडीआर एनालिसिस व पुलिस टीम की गई जांच में यह पाया गया कि मृतक का फोन दोपहर 01:36 बजे से बंद था। जब इस संबंध में मृतक की पत्नी निर्मला से पुन: विस्तार से पूछताछ की गई तो बताया कि शाम 7 बजे जो फोन आया था वह दिनांक 26 तारीख को नहीं, 25 तारीख को आया था। जिस पर उस मोबाइल नंबर धारक को सत्यापित किया गया तो वह नंबर मोहल्ले के टेलर का होना पाया गया, जिसने शंभू को कपड़े सिलने की जानकारी के संबंध में फोन किया था। जिस पर शंभू दिनांक 25 को वह कपड़े लेकर घर आ गया था।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया गया कि हम दोनों नशे के आदी है और अमुमन रेलवे पटरी पर जाते है तथा अपनी नशे की पूर्ति के लिये वहाँ पर नशा करने आने जाने लोगो पर नज़र रखकर उनके ज्यादा नशे में होने पर मौका देखकर उनके पैसे उड़ा ले जाते है। घटना कि शाम को हम दोनों काफ़ी नशा करके रेलवे ट्रेक के पास घूम रहे थे, तभी रेलवे इंजन के पास एक व्यक्ति अँधेरे में अकेले में बैठा दिखायी दिया। हम दोनों नें उस पर नज़र रखकर उसके नशे में होने पर उसके पैसे चुराने की योजना बनाकर चुपचाप पैदल पैदल उसके पास पहुँचे तो वह व्यक्ति वहाँ पर अकेले बैठकर नशा कर रहा था। हम दोनों उसके पास गये औऱ चेक करने के लिए उससे पहले बीडी माँगी तो उसने बीडी देने से इंनकार कर दिया औऱ हमारे साथ गाली गलौज करने लगा। इस पर हमने भी उसे गाली दी तो उसने पहले पंकज को एक थप्पड मारा और फिर एक थप्पड मनोज को मारा। जिस पर हम दोनों आवेशित हो गये औऱ उस पर टूट पडें। जिस दौरान हमारी हाथापाई हो रही थी तो पंकज ने उसे दोनों हाथों से पकड लिया औऱ मनोज ने अपने पास मौजूद स्लाईडिंग स्टेशनरी चाकू से उसके गले पर तीन वार किये, जिससे वह व्यक्ति वही पर रेलवे ट्रेक के किनारे जमीन पर गिर गया औऱ उसके गले से भारी मात्रा में खून बहने लगा। इस पर हम दोनों ने उसके जेब से उसका सामान निकाला औऱ वहाँ से भाग गये। हमें यह उम्मीद नहीं थी कि वह आदमी मर गया होगा। दोनों पूछताछ में बताया कि अमूमन हम अपने पास चाकू चोरी करने के दौरान पकडे जाने पर दूसरों को डराने के लिए रखते हैं। घटना के दिन भी हमने चाकू अपनी सुरक्षा के लिए रखा था, लेकिन जब शंभू से हाथापाई शुरू हो गई तथा बात बढ़ने लगी तो अपने बचाव में उस पर अपने पास रखे पेपर काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। हमारा उसे मारने का कोई इरादा नहीं था। सुबह जब हमें पता चला कि रेलवे ट्रैक पर एक लाश पड़ी है तो हम समझ गए कि वही आदमी है, जिसे हमने मारा था इसलिए हम दोनों घर से बाहर निकल कर भाग गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button