उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

भू-माफियाओं पर दून पुलिस का शिकंजा, बुजुर्ग महिला की जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेची, दो गिरफ्तार

भू-माफियाओं पर दून पुलिस का शिकंजा, बुजुर्ग महिला की जमीन फर्जी दस्तावेजों से बेची, दो गिरफ्तार

ईस्ट ऑफ टाऊन मै भी आरोपियों ने बेची सरकारी भूमि दो दर्जन से अधिक की रजिस्ट्रियां

स्थानीय भूमाफिया ने कराया पेपरों को इंतेज़ाम सरकारी भूमि पर कब्ज़ा देकर करोड़ों डकारे 

‌देहरादून। राजधानी दून में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भू-माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी दून की सख्ती के चलते फर्जी दस्तावेजों के जरिए करोड़ों की ठगी करने वाले दो शातिरों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने एक बुजुर्ग महिला की जमीन की फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर, उसे बेचने का सौदा किया और छह अलग-अलग रजिस्ट्रियां कर एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जमीन दिखाकर बनाए फर्जी दस्तावेज रायपुर थाना क्षेत्र निवासी वादी मोहित सेठ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजेश अग्रवाल और विजय कुमार नामक व्यक्तियों ने डांडा नूरीवाला क्षेत्र में एक खाली पड़ी सरकारी जमीन दिखाकर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार किए और पावर ऑफ अटॉर्नी के नाम पर सौदा किया। इसके बाद उन्होंने जमीन की छह अलग-अलग रजिस्ट्री करवाई और उनसे कुल ₹1.65 करोड़ रुपये वसूल लिए। जब मोहित सेठ ने भूमि का दाखिल-खारिज कराने के लिए आवेदन किया तो उन्हें इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। वादी की शिकायत पर थाना रायपुर मै संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में थाना रायपुर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान 1. राजेश अग्रवाल पुत्र स्व. विशेश्वर प्रसाद अग्रवाल, निवासी 18/02 नेमी रोड, थाना डालनवाला, देहरादून। उम्र – 53 वर्ष। 2. विजय कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मी चन्द, निवासी सुगरमिल के पास, महाराणा प्रताप स्कूल, मवाना, मेरठ (उ.प्र.)। वर्तमान में जैन प्लॉट, अधोईवाला, रायपुर, देहरादून। उम्र – 40 वर्ष के रूप में हुई पुलिस ने बताया कि आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है और पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं।

ईस्ट ऑफ टाउन में भी सरकारी जमीन पर कब्जा, प्लॉटिंग कर बेच दी भूमि 

भूमाफिया गिरोह का खुलासा

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और फर्जी रजिस्ट्री का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी राजेश अग्रवाल ने खुलासा किया है कि उसने अपने साथियों सोनू थापा, अरविंद मालिक, मुकुल चौधरी और परवल निवासी खान के साथ मिलकर मौजा ईस्ट ऑफ टाउन में कई जमीनों के कागजात खरीदे थे। गिरोह अब तक दो दर्जन से अधिक फर्जी रजिस्ट्रियां कर चुका है।

राजेश अग्रवाल के अनुसार, जिन व्यक्तियों की जमीन हाईवे निर्माण में चली गई थी, उनसे यह गिरोह कागजात खरीदता है। कागज खरीदकर रजिस्ट्री कराने की जिम्मेदारी स्थानीय भूमाफिया पर होती है। इसके बाद राज्य सरकार की पड़ी भूमि पर जबरन कब्जा कर प्लॉटिंग कर दी जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौजा ईस्ट ऑफ टाउन के खसरा नंबर 933 और 934 में सोनू चमोली और उदय चमोली से कागज खरीदकर सरकारी भूमि पर फर्जी रजिस्ट्री कर कब्जा दिया गया। वहीं खसरा नंबर 919 में किशनलाल एवं किशोरीलाल पुत्र शंकर से कागज खरीदकर परिवहन विभाग को आवंटित राज्य सरकार की भूमि पर कब्जा कर उसमें प्लॉटिंग की गई।

प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि इस गिरोह की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। मामले की जांच के लिए संबंधित विभागों को सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button