देहरादून। मैंहूंवाला एवं शिमला बायपास रोड पर दो अलग-अलग सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने के मामले सामने आ रहे हैं जानकारी के अनुसार शिमला बायपास रोड बड़ा वाला पुल से पहले लगभग साढ़े आठ बीघा जमीन में भू माफिया नूर मोहम्मद पुत्र फकीर अहमद द्वारा राजस्व विभाग की मिली भगत एवं नगर निगम के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से असेसमेंट की फीस जमा कर असेसमेंट ही नाम चढ़ा लिया जबकि खसरा नंबर की फर्द देखी जाए तो उसमें साफ देखा जा सकता है कि जमीन सरकारी है वहीं दूसरी ओर मैंहूवाला में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें कुछ भूमाफियाओं मोहम्मद इरफान पुत्र जमशेद अली आदि ने लगभग 12 बीघा भूमि खसरा नंबर 2255 2256 क, 2314 क, 2254 क, आदि नंबरों पर कब्जा कर धडल्ले से प्लाटिंग शुरू कर दी है इस भूमि में भी नगर निगम द्वारा असेसमेंट चढ़ाया गया फिलहाल इन दोनों मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई जल्द इन भूमाफियाओं की गिरफ्तारी हो सकती है।
Related Articles
Check Also
Close