देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर डेंगू से लड़ने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों ने बढ चढ़कर रक्तदान शिविर में भागीदारी की। श्री देवभूमि विकास संस्थान के तत्वावधान और श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर में 200 से ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में 50 से ज्यादा बार रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि डेंगू से लड़ने के लिए उत्तराखंड के लोग लगातार आगे आ रहे हैं। उनका प्रयास है कि डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को रक्त की कमी ना हो, इसलिए उन्होंने जनता का आह्वान किया कि रक्तदान के लिए हर व्यक्ति आगे आए। प्रदेश में रक्त की कमी ना हो इसको देखते हुए उन्होंने 13 सितंबर तक 9 रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया है। कोशिश रहेगी कि डेंगू से पीड़ित जरूरतमंद को रक्त की कमी ना हो। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू जिस तरह से अपने पांव पसार रहा है उसे देखते हुए समाज के सभी वर्गों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। समाज और सरकार मिलकर डेंगू से लड़ने के लिए काम करें तो हम आसानी से डेंगू को हराने में कामयाब होंगे और लोगों के जीवन की सुरक्षा कर सकेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के साथ ही रक्तदान करने वाले युवाओं महिलाओं और अन्य सभी लोगों के प्रति आभार जताया। शिविर में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ ही सत्येंद्र नेगी, रंजीत भंडारी, उमेश्वर रावत, राजेश रावत, राजेश शर्मा, विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जितेंद्र रावत मोनी, अमित रावत, आनंद रावत, वीर सिंह चौहान, सरिता रावत, शिखा शर्मा आदि ने सहयोग किया।