देहरादून। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ गडरिया मोहल्ला ठाकुरपुर रोड टी स्टेट थाना प्रेमनगर में एक पुरानी मजार जिसमे साई बाबा की फोटो भी थी जिसको राधा धोनी सेमवाल व उनके अन्य साथियों द्वारा तोड़ा गया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है आपको बता दे कि राधा धोनी के खिलाफ ऐसे कई मामलों मैं पहले भी अन्य थानों मैं मुक़दमे दर्ज हो चुके है मगर महिला के हौसले दिन पा दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं जिससे साफ तौर पर जाहिर यह भी हो रहा है कि उक्त महिला शहर देहरादून में माहौल खराब कर दंगे कराकर आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहती है फिलहाल वीडियो के आधार पर एसपी दिलीप सिंह कुंवर देहरादून ने राधा धोनी सेमवाल के खिलाफ प्रेमनगर थाने को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं साथ ही एसएसपी ने खड़े शब्दों में कहा है कि सौहार्ट बिगड़ने वाले कोई भी हो किसी भी धर्म और जाति के क्यों ना हो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एवं थाना प्रभारी पी डी भट्ट ने संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है
Related Articles
Check Also
Close