यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। भारी बारिश के चलते राजधानी में जहां डिफेंस कॉलेज का तीन मजिला भवन नदी में समा गया। वहीं तेज बहाव के चलते पुश्ता गिरने से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीमों की ओर से दोनों घटना स्थलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया है। देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून के मालदेवता में दून डिफेंस कॉलेज की 3 मंजिला बिल्डिंग सेकंड में नदी में समा गई, गनीमत रही कि हादसे से पहले ही पूरी बिल्डिंग को खाली करा दिया था। यही नहीं नदी के आसपास खड़ी कई गाड़ियां नदी के तेज बहाव में बह गई। बताया जा रहा है, कि यहां भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया और अचानक पानी आने से काफी नुकसान हुआ है। कॉलेज की बिल्डिंग गिरने के साथ-साथ कई घरों में पानी और मलबा भर गया है साथ ही आसपास के कई घरों को भी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर डालनवाला क्षेत्रांर्तगत चंदर रोड स्थित एमडीडीए कालोनी में तेज बारिश के चलते रिस्पना नदी का पुस्ता टूट गया है। जिससे यहां कई मकान खतरे की जद में आ गए है।