उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर ठगे तीन लाख दस हजार

देहरादून। चमन विहान निवासी चंचल ठाकुर पत्नी विजय ठाकुर ने इंग्लैड से आए गिफ्ट को छुड़ाने के लिए तीन लाख दस हजार रुपये ठगों के हाथों गंवा दिए। चंचल ने यह पैसो 63 बार में ठगों के खातों में साइबर कैंपे से पेटीएम के माध्यम से ट्रांस्फर कराया। जब चंचल के पति को इस मामले का पता चला तो उन्होंने साइबर थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया।
शुक्रवार करीब 12 बजे चंचल ठाकुर के मोबाइल नम्बर 9760670837 पर मोबाइल नम्बर से 447936735049 से फोन आया तो फोन करने वाले ने कहा कि में कस्टम आॅफिसर बोल रहा हूँ आपका इग्लैंड से गिफ्ट आया है। जो कि मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम में पकड़ लिया है जिसको छुड़ाने के लिए पैसे देने पड़ेगे। चंचल कहा की मेरा कोई रिश्तेदार इंग्लैंड में नहीं रहता है और गिफ्ट लेने से मना कर दिया। जिस पर फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि अब तो गिफ्ट आ गया है तुम्हे लेना ही पड़ेगा नहीं तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी क्योकि गिफ्ट में महगें हीरे है। उन्होंने चंचल के पति को भी झूठे केस में फसाने की धमकी दी। जिसे में डर गई तो चंचल ने उनके बताये हुए बैंक खाते पंजाब नेशनल बैंक 5274100100007212 तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 5470391681 पर थोड़े-थोड़े कर कुल 63 किस्तों में 310000 रूपये पेटीएम से ट्रासफर कराय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button