दीप नगर से पार्षद पद प्रत्याशी से क्षेत्र में विकास को लेकर युवती ने किए सवाल तो नहीं डालने दिया वोट युवती गिरफ्तार
देहरादून। वार्ड नंबर 82 दीप नगर से एक बड़ा मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्टी से पार्षद पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने दो दिन पहले क्षेत्र में जन संपर्क किया क्षेत्र में रहने वाली प्राची ने विकास कार्यों को लेकर प्रत्याशी को वोट न देने की बात कह डाली जब आज युवती मतदान केंद्र वोट डालने पहुंची तो उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस का कहना है कि युवती काफी देर से खड़ी थी वहीं लड़की पक्ष का आरोप है बीजेपी पार्षद पद प्रत्याशी से युवती ने विकास कार्यों लो लेकर बहस की तो आज मतदान के दिन उसको गिरफ्तार कराया गया