मेहमानों का स्वागत ढोल.दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर होगा
निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंग
देहरादून। उत्तराखंड में कल यानि (शुक्रवार) आठ दिसंबर से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। सम्मेलन में देश विदेश के नामी उद्योगपति शामिल होंगे। इसे लेकर तैयारियां पूरी जोर शोर से हैं। सीएम धामी ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर खुद ही मोर्चा संभाला हुआ है। आपको बता दें कि सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन में करीब ढाई से तीन घंटे देश और दुनिया के उद्योगपतियों के साथ रहेंगे। इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। आज कलाकारों ने इसकी रिहर्सल की, वहीं आपको बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों का स्वागत ढोल.दमाऊ की थाप और तुलसी की माला पहनाकर होगा। इस बार का वैश्विक निवेशक सम्मेलन डेस्टिनेशन उत्तराखंड की थीम आधारित है।
अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू हो चुके हैं। निवेशक सम्मेलन के पहले दिन चार प्रमुख सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान देश के छह प्रमुख उद्योगपतियों का भी संबोधन होगा, जो उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं के बारे में अपना विजन रखेंगे।
सम्मेलन में उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल, बनमाली अग्रवाल, चरणजीत बनर्जी, बाबा रामदेव के अलावा स्पेन, स्लोवानिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब के राजदूत समेत आठ हजार से अधिक निवेशक और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बड़े उद्योग घरानों के उद्योगपतियों के साथ निवेश पर करार किया जाएगा। उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी भी देवभूमि उत्तराखंड में निवेश का एलान कर सकते हैं।
8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश घोषित
देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत शासन ने 8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि 16 दिसम्बर को सचिवायल खुला रहेगा।
गुरूवार को यहां सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 8-9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत तथा उत्तराखण्ड सचिवालय द्वारा की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए सम्यक विचारोपरान्त शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश रहेगा। इस अवकाश के स्थान पर 16 दिसम्बर दिन शनिवार को उत्तराखण्ड सचिवालय खुला रखा जाएगा तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जायेंगे।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेगे पीएम मोदी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार की आयोजित होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। समिट का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में निवेश को बढ़ावा देना है, जिससे राज्य को विकसित बनाने का लक्ष्य है। सरकार ने ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है, जो अब तक 50 हजार करोड़ से अधिक हो चुका है और इसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने स्पष्ट किया है कि समिट से पहले ही जमीन पर उतराए जाने वाले करारों को पूरा करने के लिए सक्रिय सिस्टम को स्थापित किया गया है। सिरे से कहा जा रहा है कि इस आयोजन से पहले ही तीन लाख करोड़ के करार कर लिए जा चुके हैं, जिससे सरकार को बड़ी बदलाव की उम्मीद है। निवेश का लक्ष्य हासिल करने पर, सीएम धामी ने उद्यमियों को सभी आवश्यक सहूलियतें प्रदान करने का आदेश दिया है। जरूरी मंजूरियों की सिंगल विंडो सिस्टम से प्रदान की जाएगी और पांच सौ करोड़ से अधिक के निवेश के करारों के लिए एक-एक नोडल अफसर का नियुक्ति भी किया गया है। धामी सरकार ने निवेश का अपना लक्ष्य हासिल करके एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, और अब चुनौती है कि इन करारों को जमीन पर उतारकर राज्य को विकसित बनाए रखने के लिए उच्च स्तर पर काम किया जाए।
सीएम ने लिया मुख्य हॉल में तैयारियों का जायजा
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का खुद मोर्चा संभाल रखा है। आठ व नौ दिसंबर को एफआरआई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन होना है। जिसमें देश दुनिया के निवेशक आएंगे। साथ ही उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री व समापन पर गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके चलते सीएम धामी ने गुरुवार सुबह तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को देश-विदेश से आने वाले सभी निवेशकों को अतिथि देवो भवरू की भावना के साथ समुचित व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी बैठक के बाद कार्यक्रम स्थल में पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य हॉल में तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम में दिखाई जाने वाली डॉक्यूमेंट्री भी देखी।