उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

राज्य सरकार की भूमि पर बना शानदार भूमाफियाओं का कार्यालय

नगर निगम मैं एसेसमेंट चड़वाकर हो रही रजिस्ट्रीया

राजस्व विभाग, एमडीडीए, नगर निगम, की चुप्पी कर रही कई इशारे

राज्य सरकार की भूमि को धड़ल्ले से बेच रहे अपराधिक किस्म के भूमाफिया

देहरादून। सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर एवम उनको बेचने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ एक सफ्ताह मैं एसआईटी द्वारा अबतक 10 से अधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी हैं मगर कुलहान करनपुर मैं राज्य सरकार की भूमि को धड़ल्ले से बेच रहे अपराधिक किस्म के भूमाफियाओ द्वारा खुले आम बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार मोजा कुल्हान करनपुर मैं खसरा नंबर 122, 123, 123, राज्य सरकार में दर्ज है जिसका रकबा लगभग दस बीघा है बाहरी जनपद के अपराधिक किस्म के भूमाफियाओं ने पहले भूमि पर कब्ज़ा किया फिर एक शानदार कार्यालय बनाकर भूमि में प्लॉटिंग शुरू कर दी भूमि में क्रय विक्रय पर रोक के बावजूद कई रजिस्ट्रीया हुई भूमाफियाओं ने राज्य सरकार की भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम देहरादून मैं भी एसेसमेंट चढ़वा लिया विभागो की सुस्ती साफतौर पर दर्शा रही है कि माफियाओं से साठ गाठ बड़े स्तर पर हुई है फिलहाल फर्जीवाड़े की शिकायत एसएसपी देहरादून को दे दी गई जांच मैं भूमाफिया एवम विभागो के कर्मचारियों की मिली भगत का पता तो जांच के बाद ही सामने आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button