उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस का बड़ा एक्शन दस फर्जी बाबा गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस का बड़ा एक्शन दस फर्जी बाबा गिरफ्तार

देहरादून। ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दस फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को धार्मिक बातों में उलझाते थे और व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के नाम पर उनसे पैसे और कीमती सामान की मांग करते थे। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसएसपी देहरादून द्वारा किया गया, जिनके निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय किया गया था। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान इन बहरूपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में से 07 आरोपी उत्तराखंड से बाहर के राज्यों से हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों के निवासी शामिल हैं। गिरफ्तार हुए फर्जी बाबाओं की पहचान 1. प्रमोद सिंह (लखीमपुर खीरी, यूपी) 2. सोनी सिंह (पत्नी प्रमोद सिंह, यूपी) 3. अभय नाथ (हरदोई, यूपी) 4. दिनेश कुमार दास (भागलपुर, बिहार) 5. संजय (पानीपत, हरियाणा) 6. अनिल कुमार (हिसार, हरियाणा) 7. एन. अजीत कुमार (कोलर, कर्नाटक) 8. अशोक कुमार (क्लेमेंट टाउन, देहरादून) 9. बलवंत बाबा (हरिद्वार) 10. मयंक कुमार जोशी (अल्मोड़ा) के रूप में हुई पुलिस का कहना है कि इन फर्जी बाबाओं से पूछताछ जारी है और हो सकता है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हों। देहरादून पुलिस द्वारा जनता से अपील की गई है कि वे ऐसे भेषधारी ठगों से सतर्क रहें और किसी भी संदेहजनक व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा और आस्था के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button