
महिलाओं के विरुद्ध अभद्र गीत प्रसारित करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने की पूछताछ
देहरादून। उत्तराखंड की महिलाओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करते हुए गीत प्रसारित करने वाले आरोपी पवन सेमवाल के विरुद्ध एक महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत पटेल नगर कोतवाली में मामला पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार, पवन सेमवाल ने अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से एक आपत्तिजनक गीत को एक यूट्यूब चैनल पर प्रचारित किया, जिसमें उत्तराखंड की महिलाओं और बेटियों के प्रति अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं। इस गीत के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति हीन भावना फैलाने का प्रयास किया गया।
हालांकि, पहले यह वीडियो हटा दिया गया था, लेकिन 19 जुलाई 2025 को आरोपी ने इसे पुनः प्रसारित कर दिया, जिससे आमजन और खासकर महिलाओं में गहरा आक्रोश उत्पन्न हुआ। इससे आहत होकर एक महिला ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में आरोपी पवन सेमवाल को नियमानुसार पूछताछ के लिए बुलाया। पूछताछ के बाद आरोपी को नोटिक तामील कर उसे भविष्य में जांच में सहयोग करने की कानूनी हिदायत दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।