
बोले- 10 सालों में लिए कई मजबूत निर्णय
कश्मीर से धारा 370 हटाई तो गरीबों को दिया 10 प्रतिशत आरक्षण
वन रैंक वन पेंशन को बताया उत्तराखण्ड के लिए उपयोगी
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है। आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्षों में भारत को पहले से मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। इसी मजबूत सरकार ने सात दशक बाद जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का साहस लिया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में आरक्षण दिया, साथ ही सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।
गुरूवार को ऋषिकेश में आयोजित एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार आई है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे हैं. आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा के गारंटी बन जाता है। पीएम ने कहा कि, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो वन रैंक-वन पेंशन कभी भी लागू नहीं होता। हमने यह गारंटी दी थी और इसे पूरा करके दिखाया। यह कांग्रेस थी जो कहती थी कि वन रैंक-वन पेंशन लागू करके हम पूर्व सैनिकों को 500 करोड़ रुपए देंगे, लेकिन मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन लागू एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा करके पूर्व सैनिकों के बैंक खाते में पहुंचा दिए हैं। उत्तराखंड में भी पूर्व सैनिकों के खाते में साढ़े 3 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सैनिक परिवारों को मिले हैं। पीएम ने कहा कि, कांग्रेस के समय में तो सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी रहती थी। दुश्मन की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं थे लेकिन भाजपा सरकार ने अपने सैनिकों को भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट दी, उनके जीवन की रक्षा की। आज देश में ही आधुनिक रायफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमानवाहक पोत बन रहे हैं। पीएम ने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है। ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है। एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी तब भी दुनिया के कई देशों के लोग जिज्ञासावश योग के लिए यहां ऋषिकेश आया करते थे। उन्होंनें कहा कि
राफ्टिंग-कैंपिंग या फिर आध्यात्म और योग में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ऋषिकेश आकर आनंद से भर जाते हैं। भाजपा सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। इसके लिए हमारा फोकस इस बात पर है कि देश के किसी भी हिस्से से पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचाना आसान होना चाहिए। इसलिए हम देवभूमि में रोडवेज, रेलवे और एयरवेज की लगातार सुविधा बढ़ाते जा रहे हैं।
तिरंगा युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी
देहरादून। कांग्रेस को कमजोर सरकार बताते हुए पीएम ने कहा कि, जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार आई है तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे हैं। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है और इसलिए भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा के गारंटी बन जाता है।
पूरी दुनिया में योग की धूम
देहरादून। पीएम ने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका पर्यटन, यात्रा और यात्रा धामों की है। ऋषिकेश तो आसपास के कई राज्यों के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है। एक जमाना था जब योग की पूरी दुनिया में धूम नहीं थी तब भी दुनिया के कई देशों के लोग जिज्ञासावश योग के लिए यहां ऋषिकेश आया करते थे।
पर्यटन बढ़ाने का मतलब रोजगार के ज्यादा अवसर
देहरादून। केदारनाथ में पहले एक साल के भीतर करीब 5 लाख श्रद्धालु के पहुंचने का रिकॉर्ड था लेकिन पिछले वर्ष करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए आए। अगर पूरी चारधाम यात्रा की बात करें तो पिछले वर्ष 55 लाख से ज्यादा लोगों ने उत्तराखंड में यात्रा की। पीएम ने कहा कि पिछले वर्ष मानसखंड में उनके द्वारा आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा करने के बाद लोगों को हिमालय में स्थित ऐसी अलौकिक जगह को देखने का अवसर मिला। तब से वहां भी सैकड़ों यात्री पहुंचने लगे हैं। पर्यटन का यह विस्तार सिर्फ एक सेक्टर का विस्तार नहीं है, पर्यटन बढ़ाने का मतलब है रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर। उत्तराखंड में हो रहे इस विकास ने पलायन की खबरों को बीते दिन की बात बता दिया है। अब उत्तराखंड के स्टार्टअप की खबरें आती हैं। उत्तराखंड के नौजवानों ने 1000 से अधिक स्टार्टअप रजिस्टर किए हैं, इसमें भी लगभग आधे यानी करीब 500 स्टार्टअप्स का नेतृत्व उत्तराखंड की बेटियां कर रही हैं।
मैंने लूट बंद की
देहरादून। जब कांग्रेस की सरकार थी तो गरीब और नौजवानों का पैसा बिचौलिये खा जाते थे। भाजपा सरकार लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है। उत्तराखंड के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का 2600 करोड़ रुपए से अधिक उनके खाते में जमा कर दिया गया है। कांग्रेस की सरकार होती तो यह सब कुछ लुट जाता। ये लूट मोदी ने बंद की है और इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है, और इसलिए वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। जब मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ तो वो कह रहे हैं भ्रष्टाचारी बचाओ।
देवभूमि में बिताया महत्वपूर्ण समय
देहरादून। पीएम ने बताया कि, उन्होंने अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण कालखंड देवभूमि में बिताया है। यहां रहकर उन्होंने खुद देखा है कि गढ़वाल और कुमाऊं में माता-बहनों का पूरा समय लकड़ी, पानी और पशुओं के चारे के इंतजाम में ही बीत जाता था। बहनों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने घर-घर सस्ता सिलेंडर पहुंचाया है, जल जीवन मिशन के तहत भी उत्तराखंड में बहुत काम हुआ है। पीएम ने बताया कि 2019 तक उत्तराखंड में 10 में से केवल एक परिवार के पास पानी की सुविधा थी लेकिन अब स्थिति बदल गई है। आज उत्तराखंड में 10 में से 9 परिवारों के घरों में नल से जल आता है। अब राशन और दवा के लिए भी चिंता की जरूरत नहीं रही। यहां तक कि आने वाले 5 साल तक मुफ्त राशन और अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। यहां ऋषिकेश में एम्स की सुविधा मिली है, गांव-गांव में अच्छे अस्पताल आरोग्य मंदिर बन रहे हैं।
कांग्रेस को बताया विकास विरोधी
देहरादून। पीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस को विकास और विरासत दोनों का विरोधी बताया। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड का कोई निवासी ये नहीं भूल सकता कि कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया, रुकावटें डाली, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने कांग्रेस के सारे गुनाह माफ करके उनके घर जाकर उनको प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया लेकिन इन्होंने उसका भी बहिष्कार कर दिया।
प्रधानमंत्री की जनसभा में विरोध प्रकट करने वाले कांग्रेसी हिरासत में
ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल जनसभा में अंकिता भंडारी हत्याकांड और अन्य सवालों को लेकर विरोध करने जा रहे कांग्रेस के करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन पर कुछ सवाल उठाते हुए इन पर जवाब मांगते हुए रैली में पहुंचने का आह्वान किया गया था। रेलवे रोड स्थित चुनावी कार्यालय में सुबह से ही पुलिस ने डेरा जमा दिया। किसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए ऋषिकेश से आईडीपीएल की और बढ़े। जिस पर पुलिस द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं को घाट चौराहा के पास रोक दिया गया। कुछ लोग आगे बढ़ने में सफल रहे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट सहित पुलिस फोर्स ने लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के समीप रोक दिया। पुलिस ने यहां उन्हें समझाने की कोशिश की मगर वह आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने मौके से डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और उन्हें कोतवाली लाया गया है।
चाहे कुछ कर ले भाजपा,देश में चल पड़ी सत्ता परिवर्तन की हवाः आर्य
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश रैली को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पीएम मोदी पहले ही उत्तराखंड आ चुके हैं। आज भी आ रहे हैं और आगे भी आएंगे, लेकिन इस बार जनता का मन बदलाव का है, जिसका खामियाजा भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
वहीं, उत्तराखंड में चुनाव प्रचार समिति के गठन में हुई देरी पर यशपाल आर्य ने कहा कि वे मानते हैं कि इसमें थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन परिवार एकजुट है और सभी लक्ष्य को पाने के लिए कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी भी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के रुड़की और हरिद्वार में चुनावी जनसभा करेंगी, जिससे कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा।
वहीं विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार इन जांच एजेंसियों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है, फिर भी उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होने वाला नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन से जुड़ा है, जो गांव और बस्तियों में रहता है. वह कार्यकर्ता अब बाहर निकल कर आ रहा है।
यशपाल आर्य ने कहा कि भले ही उनके पास संसाधनों का अभाव हो, फिर भी उनका कार्यकर्ता पूरी तरह एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। चुनाव में सबसे बड़ा सहयोग जनता का चाहिए होता है, वो कांग्रेस को अपने पक्ष में दिखाई दे रहा है। क्योंकि कांग्रेस सबसे लिए न्याय और सबको साथ लेकर चलने की बात करती है।