
प्रेमनगर पुलिस ने कांवड़ियों के लिए ऐसे किया स्वागत की कांवड़ श्रद्धालुओं ने जमकर दून पुलिस की तारीफ़
कांवड़ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दून पुलिस, पुलिस अधीक्षक नगर ने किया स्वागत व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
देहरादून।कांवड़ मेले के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से देहरादून पहुँचे श्रद्धालुओं के स्वागत व सेवा में दून पुलिस तत्परता से जुटी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रेमनगर और धुलकोट क्षेत्रों का दौरा कर कांवड़ यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर ने कांवड़ियों से संवाद स्थापित कर उनकी यात्रा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्रद्धालुओं को भोजन, फल, पेय पदार्थ और मिष्ठान वितरित कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रशासन द्वारा लगातार भंडारों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को निर्बाध भोजन व्यवस्था मिल रही है। साथ ही विश्राम के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें निर्देशित किया कि वे पूरी निष्ठा और सजगता के साथ अपनी ड्यूटी का पालन करें तथा अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, थानाध्यक्ष प्रेमनगर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।