
कांवड़ यात्रा के आखिरी पड़ाव पर एसएसपी देहरादून मैदान में डटे, श्रद्धालु को दी जीवनदायिनी मदद
देहरादून। कांवड़ यात्रा के अंतिम सोमवार को भारी भीड़ के चलते ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा गई, लेकिन हालातों को काबू में रखने के लिए खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून मोर्चा संभाले नजर आए। श्यामपुर फाटक पर ट्रेन गुजरने के कारण उत्पन्न भीषण जाम को खुलवाने के लिए एसएसपी ने स्वयं एसपी ऋषिकेश के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।इस दौरान एक कांवड़ यात्री, जो मोटरसाइकिल पर सवार था, जाम और उमस के कारण अचेत हो गया। *एसएसपी देहरादून* की नजर जब उस श्रद्धालु पर पड़ी, तो उन्होंने बिना देर किए उसकी मदद की। उन्होंने न केवल मोटरसाइकिल को गिरने से रोका, बल्कि श्रद्धालु को नीचे उतारकर नींबू पानी और पेय पदार्थ* पिलाकर प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया। तत्पश्चात, एंबुलेंस की व्यवस्था कर उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। एसएसपी ने यातायात को पुनः सामान्य करने के लिए स्वयं श्रद्धालु की मोटरसाइकिल को सड़क किनारे खड़ा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी श्रद्धालुओं की हरसंभव सहायता की जाए और किसी भी तरह की हुड़दंगबाज़ी पर सख्त कार्रवाई की जाए। भीड़ के बावजूद पुलिस प्रशासन की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता की यह मिसाल श्रद्धेय रही, जिससे कांवड़ यात्रा का समापन सुरक्षित और सुगम तरीके से सुनिश्चित हो सका।