
दून एसएसपी ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों का बढ़ाया हौसला
देहरादून। सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा के सफल और सुरक्षित संपादन हेतु देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने शनिवार को रिस्पना पुल से लेकर आईएसबीटी तक के क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा की और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में शामिल सभी वाहनों का संचालन केवल पूर्व निर्धारित रूटों से ही सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर की सीमा में प्रवेश न करने दिया जाए तथा सभी वाहन निर्धारित मार्गों से ही गुजरें।
एसएसपी ने यात्रा के दौरान इस्तेमाल हो रहे डीजे साउंड सिस्टम की ध्वनि स्तर और ऊंचाई की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि डीजे की ध्वनि मानकों के अनुरूप रखी जाए और जो वाहन निर्धारित ऊंचाई से अधिक डीजे लगाए हैं, उन्हें हटाया जाए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात की सुगमता पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।