नेताओं की आड में सरकारी भूमि पर कब्जा दो साल से शिकायत कार्यवाही के नाम पर आश्वाशन

नेताओं की आड में सरकारी भूमि पर कब्जा दो साल से शिकायत कार्यवाही के नाम पर आश्वाशन
गोल्डन फॉरेस्ट की भूमि पर रोक के आदेश के बावजूद धड़ल्ले से चल रही प्लॉटिंग
देहरादून। भूमि फर्जीवाड़े का एक नया मामला सामने आ रहा जहा भूमाफियाओं ने गोल्डन फॉरेस्ट की लगभग 22 बीघा जमीन प्लॉटिंग कर दी शासन प्रशाशन की रोक के बावजूद भी प्लॉटिंग की जा रही हैं एवं अबतक लगभग 25व्यक्तियो को रजिस्ट्री कर दी। जानकारी के अनुसार मोजा धोरंखास मैं गोल्डन फॉरेस्ट की लगभग 22 बीघा जमीन है जो दिनाक 09,08,1995 मैं खातेदारों से गोल्डन फॉरेस्ट इंडिया लिमिटेड को रजिस्ट्री की गई मगर भूमाफियाओं ने भूमि के कागज़ात से छेड़छाड़ कर कोमिल कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी 132 / 352 राजपुर रोड देहरादून सुरेश पेटवाल पुत्र के आर पेटवाल निवासी 208 स्कूल ब्लॉक शकरपुर दिल्ली ने अपना नाम दर्शाकर लगभग 22 रजिस्ट्री कर दी जबकि इस खसरे नंबर पर रजिस्ट्री या किसी भी प्रकार का कोई भी अनुबंध पत्र पर रोक लगी हुई परंतु इसके बावजूद भी राजिष्ट्रीया की गई इससे राजिष्टार कार्यालय की मिलीभगत का अंदाजा तो साफ तौर पर लगाया जा सकता है फिलहाल शिकायतकर्ता एसएसपी देहरादून को शिकायत देकर भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का अनुरोध किया है