देहरादून। डीएस कॉलोनी नाले में भारी बारिश से आये पानी के बहाव में बहे एकबव्यक्ति का शव रायपुर पुलिस एवं एसडीआरएफ ने 4 किमी की दूर धुंधली से बरामद कर लिया । रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल उर्फ मनमोहन लाल निवासी डीएस कॉलोनी देहरादून उम्र 32 का समय करीब 15.30 बजे अपने घर डीएस कॉलोनी आते समय घर के पास नाले में बनी पुलिया को क्रॉस करते हुए पैर फिसलने से नाले में बह गया था थाना रायपुर के प्रभारी कुंदन राम मय टीम व एसडीआरएफ द्वारा मौके पर पहुच कर लगातार बहे व्यक्ति को घटनास्थल से डोईवाला तक नदी नालों में तलाश किया काफी मशक्कत के बाद रायपुर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बहे व्यक्ति को तलाश करते जैसे ही दुधली से लगभग 4 किलोमीटर आगे स्थान झडोद के पास नदी में पहुंची तो नदी में मृतक रोहित गोयल का शव बरामद हुआ। मौके पर ही मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई। शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close