
देहरादून। थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत चोकी बाजार पुलिस ने एक शातिर स्मेक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4,15 ग्राम स्मेक बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। चोकी बाजार प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र मे नशा तस्करी करने वालो पर पुलिस की पैनीं नज़र के चलते तस्करों पर गुप्त एवम सूचना तंत्र के ज़रिए नज़र रक्खी जा रही है। मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि एक शातिर स्मेक बेचने जा रहा पुलिस ने टीम गठित कर कबाड़ी बाजार के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 4,15 ग्राम स्मेक बरामद हुई पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नितिन 24 पुत्र लारेन्स चौहान निवासी 938 लोहियानगर ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर के रूप मे हुई। अभियुक्त को न्यायालय मैं पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया।