
सेलाकुई सरकारी भूमि पर मजार बनाकर किया गया था कब्ज़ा
देहरादून। सेलाकुई ईदगाह के पीछे जमनपुर मैं ग्राम समाज व पट्टे की भूमि को प्लॉटिंग कर बेचने का मामला सामने आया था। जिसको पट्टे धारक हाजी मुकर्रम व खुशरेज गिरोह कब्ज़ा कर आसपास फैक्ट्रियों मै मजदूरी करने वाले लोगों को आसान किश्तों पर प्लॉट दिए गए जब हाजी मुकर्रम से जमीन खरीदने की बात की गई तो उसने बताया कि बताया कि हमारे पास पुराने पट्टे हैं और ग्राम समाज की कुछ भूमि है हम आपको रजिस्ट्री कही और की कर देंगे और कब्जा पट्टे की जमीन पर देंगे और आपको लोन भी करा देंगे ये सारी बाते रिकॉड कर एक खबर प्रकाशित की गई साथ जिलाधिकारी देहरादून एवं उपजिलाधिकारी विकासनगर को अवगत कराया गया ताकि भोले भाले लोगों को इन भूमाफियाओं से बचाया जा सके कुछ दिन बाद कार्यवाही हुई तो ये सब फरार हो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी स्थानीय नेता ने आश्वासन दिया गया कि अब भूमि पर कार्य करो तहसील विकासनगर से कोई आने वाला नहीं है वहीं बगल में पड़ी अन्य भूमि पर भी अब ये खुलेआम कब्जा कर रहे है जबकि दूसरा पक्ष ये भूमि अपनी बता रहा भूमि पर हुई अब वर्चस्व की लड़ाई मै किसी की भी जान जा सकती है ऐसे में अगर प्रशासन नहीं जागा तो बड़ी घटना सेलाकुई मै घट सकती है