पैरोल पर आकर फरार चल रहा गैंगस्टर मुकरर्म आया एसओजी की गिरफ्त में
कोतवाली विकासनगर मैं दर्ज एनडीपीएस मामले पुलिस लेगी रिमांड
देहरादून। पैरोल पर आकर एक वर्ष से फरार चल रहे गैंगस्टर मुकरर्म को एसओजी टीम ने देहरादून के त्यागी रोड से गिरफ्तार कर लिया। वही कोतवाली विकासनगर पुलिस भी मुकर्रम का रिमांड लेने की तैयारी मैं जुट गई है जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व अपने वाहन से पोंटा जा रहे डॉक्टर शाह आलम को उनका एक परिचित मिला कहने लगा मैं भी आपकी साथ चलता हु मुझे भी विकासनगर कुछ काम है विकासनगर पहुंचे तो पुलिस टीम ने शाह आलम के वाहन स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान वाहन की डिग्गी से नशीले इंजेक्शन व दवाइया मिली । पुलिस ने शाह आलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था शाह आलम ने जेल से पैरवी कर जांच कराई तो पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई दरअसल मामला एक प्रॉपर्टी के हुए लेनदेन का था मुकर्रम शाह आलम के लगे करोड़ो रुपए डकार न चाह रहा रहा मामले की उच्च स्तरीय जांच हुई तो कई परते खुलने लगी दरअसल डॉक्टर शाह आलम से लिफ्ट मांगने वाला मुकर्रम का दोस्त था एवम मुकर्रम व उसके भाई ने एक षड्यंत्र के तहत फसाया गया था पुलिस ने जांच कर आरोपी शाह आलम जांच मैं क्लीन चिट देकर मुकर्रम व उसका भाई एवम मुकर्रम के दोस्त के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जुलाई 2023 में 4 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर आरोपी जेल से बाहर से बाहर आया था। तय समयावधि के बाद आरोपी ने जिला कारागार में आत्म समर्पण न करते हुए फरार हो गया था।
आरोपी के विरूद्ध थाना पटेलनगर, सेलाकुई तथा राजपुर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी के अलग-अलग मामलों में न्यायालय ने 3 गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रा में वांछित व ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। न्यायालय से पैरोल पर बाहर आये गैंगस्टर मुकर्रम पुत्र अनवर, जिसे न्यायालय ने जुलाई 2023 में 4 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया था। उसने निर्धारित समयावधि के बाद आत्मसमपर्ण न करते हुए लगातार फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर, सेलाकुई तथा राजपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी के अलग-अलग अभियोगों में न्ययायालय ने 3 गैर जमानती वांरट जारी किये थे। लगातार फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक एसओजी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर एसओजी टीम ने सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से आरोपी के समबन्ध जानकारी एकत्रित करते हुए शुक्रवार को मुकर्रम को मुखबिर की सूचना पर त्यागी रोड से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी मुकर्रम अपने साथी संजीव मलिक व अन्य के साथ भूमि धोखाधडी के अपराध में लिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी से सम्बन्धित 8 अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी का साथी संजीव मलिक भी आरोपी के साथ पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था, जिसे 5 माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।