
जिलाधिकारी के दरबार मैं पहुंचा पट्टे की भूमि को बेचने का मामला
किस किस कर्मचारी और अधिकारी की मिलीभगत का होगा पर्दाफाश
सेलाकुई का भूमाफिया हाजी मुकर्रम जो सरकार से मिले जोत के पट्टे पर अन्य भूमि के कागजात तैयार कर लोन कराकर दे रहा है और ग्राम समाज की ढाई बीघा भूमि को भी बेच डाला
वायरल वीडियो मै साफ सुना और देखा जा सकता आखिर किसकी शह पर माफिया बेच रहा सरकारी जमीन खबर छपी तो रातों रात हाजी मुकर्रम ने ज़मीन पर चलवा दिया ट्रैक्टर
देहरादून। सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे 1983 मैं राज्य सरकार द्वारा आमजन को श्रेणी 3 के पट्टे जोत के लिए दिए गये थे मगर पट्टे धारकों ने माफियाओं एवम प्रशासन के कुछ कर्मचारियों से साठ गाठ कर राज्य सरकार से मिली जोत की भूमि पर प्लॉटिंग शुरू कर दी प्रकरण की वीडियो वायरल हुई तो कई परते खुलने लगी मामला जिलाधिकारी देहरादून के संज्ञान मैं पहुंचा तो जिलाधिकारी ने जांच के आदेश कर डाले साथ ही कहा कि दोषियों के किसी की भी मिलीभगत पाई गई तो उसे बक्शा नही जायेगा आपको बता दे पट्टे धारक हाजी मुकर्रम ने पहले भूमि मै एक मजार की तामीर कराई फिर उसकी बगल मैं एक मकान बना दिया धीरे धीरे गरीब भोले भाले लोगो को बहला फुसलाकर सस्त्ती जमीन के चक्कर मैं फसाया गया हाजी मुकर्रम ने अपनी भूमि मै खुशरेज उर्फ भूरा उर्फ अली को बराबर का पार्टनर बना दिया और अली उर्फ भूरे ने गरीब भोले भाले लोगो को फसाकर पैसे ऐठने शुरू कर दिए लगभग 15 पीड़ितों से अली उर्फ भूरा व हाजी मुकर्रम ने लाखो रुपए की ठगी कर ली और पीड़ितों के हाथ मैं थमा दिया एक नोटरी अनुबंध पत्र जैसे ही इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो रातों रात हाजी मुकर्रम व खुशरेज़ ने भरी हुई नीव को रात 2 बजे ट्रैक्टर से थोड़ कर भूमि को प्लेन कर दिया वही भूमि के बगल मैं ढाई बीघा भूमि ग्राम समाज की है जिसको देहरादून के कुछ सफेदपोश लोगो को बेच दी गई यही नही भूमि मै निशानदेही कर बाउंड्री वॉल भी की गई