
76 पीजी और हॉस्टलों का प्रेमनगर पुलिस ने किया सत्यापन ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान जारी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ड्रग फ्री देवभूमि 2025 की परिकल्पना को साकार करने के लिए देहरादून पुलिस ने व्यापक स्तर पर ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थाना प्रेमनगर पुलिस ने विधोली क्षेत्र में संचालित 76 पीजी/हॉस्टलों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस ने इन संस्थानों में रह रहे विद्यार्थियों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया और 2056 छात्र-छात्राओं से कॉन्सेंट फॉर्म/शपथ पत्र भरवाए
अभियान के तहत सभी पीजी और हॉस्टलों में ड्रग्स फ्री कैंपस के फ्लैक्सी और बैनर लगाए गए वहीं छात्रों का सत्यापन कार्य भी किया गया। विद्यार्थियों को नशे के परिणाम और कानूनी परिणामों की जानकारी दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि किसी छात्र के ब्लड या यूरिन टेस्ट में ड्रग्स की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यूपीएएस यूनिवर्सिटी भी इस अभियान में सहयोग कर रही है। विश्वविद्यालय ने अब तक 1000 से अधिक नए छात्रों से शपथ पत्र भरवाए हैं जबकि पुराने छात्रों के लिए यह फॉर्म वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। देहरादून पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, जिसका उद्देश्य है शिक्षण संस्थानों को नशामुक्त सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण प्रदान करना। पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।