यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। कारगी चोक स्थित दो बीघा में बनी एक मार्केट सुर्खियों मैं है जानकारी के अनुसार भूमि एक बुजुर्ग महिला रज्जो के व चार रिश्तेदारों के नाम दर्ज है। जिसका रकबा लगभग दो बीघा के करीब है बुजुर्ग महिला रज्जो का कही अता पता नहीं कई साल पहले कुछ भूमाफियाओं द्वारा एक षडयंत्र रचा गया एक फर्ज़ी महिला रज्जो को मालिक बनाया गया एवम चार सहखातेदारो को को भी फर्ज़ी खड़ा कर उनसे पॉवर ऑफ ऑटोर्नी रज्जो के नाम कराकर रज्जो से रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम ली गई अन्य व्यक्ति से षडयंत्र में रहे शामिल व्यक्तियों ने अपने नाम भी दुकानें रजिस्ट्री कराई एवम और लोगो को भी दुकान बेची गई । इस फर्ज़ीवाड़े मैं कई भूमाफियों व सफेद पॉश लोग भी शामिल है फिलहाल सारा मामला एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की जानकारी मैं आ गया है एवम एसएसपी ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है।