ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून।
देहरादून। उत्तराखंड राज्य मे प्रथम बार होमगार्ड स्वयंसेवकों का 21 दिवसीय पिस्टल सिखलाई एवं अभ्यास थानो में आयोजित किया गया जिसमें देहरादून के 15, हरिद्वार के 15, नैनीताल के 10, उधम सिंह नगर के 10 सहित कुल 50 होमगार्ड स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस लाइन में पिस्टल फायरिंग अभ्यास कराया गया। प्रत्येक होमगार्ड स्वयंसेवक से 25 राउंड 9एमएम कारतूस फायरिंग अभ्यास कराया गया। होमगार्ड स्वयं सेवकों ने बहुत ही जोश और उत्साह से फायरिंग अभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कई होमगार्ड स्वयं सेवकों ने अचूक निशाने लगाए। डीजी होमगार्ड केवल खुराना ने सभी होमगार्ड स्वयंसेवकों को इस संबंध में बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण अन्य होमगार्ड स्वयं सेवकों को भी प्रदान किए जाएंगे। पिस्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत जवानों की इस संबंध में परीक्षा ली जाएगी एवं 30 जुलाई को प्रशिक्षण समाप्त होगा।
पिस्टल चलाकर गौरवान्वित महसूस किया: दीक्षित
होमगार्ड दीक्षित कुमार जनपद उधम सिंह नगर ने पिस्टल फायरिंग प्रशिक्षण एवं अभ्यास के संबंध में अपने अनुभव को बताया कि उन्होंने इस प्रशिक्षण के बारे में परिवारजनों को बताया। पिस्टल अपने हाथ में लेकर फायरिंग अभ्यास करने में शुरू में डर की अनुभूति हुई किंतु जैसे-जैसे बढ़ता चला गया एवं फायरिंग अभ्यास किया उन्होंने अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों की ओर से उनका मनोबल बढ़ाया।
बहुत ही अच्छा रहा प्रशिक्षण: योगेश
होमगार्ड योगेश कुमार जनपद नैनीताल ने अपने पिस्टल फायरिंग अभ्यास के संबंध में कहा कि उन्होंने पहले ही एसएलआर से फायरिंग अभ्यास किया था, क्योंकि 9एमएम पिस्टल नजदीकी लड़ाई का हथियार है जिससे उन्हें प्रशिक्षण के शुरुआती दिनों में पिस्टल के संबंध में सावधानियां बरतने को अवगत कराया गया था। एसएलआर से फायरिंग अभ्यास के बाद पिस्टल चलाने में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ी, वे उसको लेकर बहुत ही उत्साहित थे, फायरिंग अभ्यास की समाप्ति के बाद उन्होंने अपने सहपाठियों से अपने अनुभव शेयर किए एवं अपने परिवार जनों को भी इस संबंध में अवगत कराया कि प्रशिक्षण बहुत ही अच्छा रहा।
कभी भी नहीं सोचा था इस अभ्यास के बारे में: ओमवीर
होमगार्ड ओमवीर जनपद हरिद्वार ने कहा कि पिस्टल प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास के अनुभवों के बारे में बताया कि उन्होंने होमगार्ड भर्ती के दौरान यह कभी भी नहीं सोचा था कि वह एक दिन एसएलआर से फायरिंग अभ्यास तथा पिस्टल से प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास करेंगे। प्रशिक्षण के नामित किए जाने पर उन्हें शुरू में डर का अनुभव हुआ लेकिन उनके परिवार जनों ने उनका हौसला बढ़ाया और ट्रेनिंग सेंटर पर आने पर जो प्रशिक्षकों द्वारा उनका उत्साह एवं मनोबल बढ़ाया। उनकी आंखों में आंसू थे और बहुत खुशी का उन्हें अनुभव हुआ।