देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस हत्या करने का प्रयास करने वाले चार अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लोहे की रॉड व पेचकस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि वादिनी अनामिका पुत्री विक्रम सिह ने तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई अमन भण्डारी एसजीआरआर कॉलेज पढाई करता है कुछ दिन पहले उसने फेसबुक पर धार्मिक पोस्ट कर दी थी जिसके लिए बाद पोस्ट डिलीट कर माफी माँग ली गई थी लेकिन कुछ लडके मेरे भाई को लगातार धमकी दे रहे थे और उसका पीछा कर रहे थे कुछ रोज़ पहले जब मेरा भाई अमन स्कूल के घर आ रहा था तभी 10-15 युवक जो एक्टिवा बाईक , बुलट से आये और पटेलनगर महंत इन्द्रेश से पहले रोक लिया जबरदस्ती अपनी गाडी मे बैठाने लगे जब मेरे भाई ने उनका विरोध किया तो सभी युवको ने मेरे भाई पर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से मेरे भाई पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ पैरो मे गम्भीर चोटे आई है व सभी युवक मेरे भाई को अधमरा छोडकर भाग गये तहरीर के आधार पर संगीन धाराओ मैं मुकदमा दर्ज कर थाने स्तर पर कई टीमो का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी गई पुलिस को मिली मुखबिर तंत्र से सूचना पर चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया एवम उनके कब्जे से घटना मैं शामिल लोहे की रॉड बरामद की गई अभियुक्तो की पहचान सानिब उर्फ साहिल पुत्र शमीम निवासी ग्राम नारायणपुर रतन थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, असद खान उर्फ आसू पुत्र आसिफ खान निवासी प्रधान वाली गली माजरा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून , मौ0 तल्हा पुत्र तसवुर अली निवासी ब्राहमणवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून, अमन पुत्र नादिर खान निवासी आजाद कालोनी गली नं0-4 थाना पटेलनगर जनपद देहरादून के रूप मे हुई पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
Related Articles
Check Also
Close
-
तीन दरोगाओं के तबादले1 day ago