
देहरादून । आशा रोड़ी पुलिस ने कावड़ के नाम पर बाईकों पर हुडदंग मचाने वाले कावड़ियों की 15 बाईकों का चालन कर एम वी एक्ट के तहत सीज कर दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि आशा रोड़ी पर चेकिंग के दौरान 15 कावड़ यात्री को रोककर चेक किया गया सभी बाईकों से सेलेंसर हटे हुए थे एवं बाईकों पर बैठकर तेज रफ्तार से आ रहे थे चौकी प्रभारी ने सभी बाईकों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर बाईकों को सीज कर दिया।