
जमीन दिलाने के नाम पर कारगी निवासी नईम खान ने 25 लाख रुपये हड़पे मुकदमा दर्ज
देहरादून। जमीन दिलाने के नाम पर कारगी निवासी नईम खान ने 25 लाख रुपए हड़प लिए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार, डॉ. दर्शन कुमार शर्मा पुत्र स्व. रतन चन्द शर्मा निवासी जीएमएस रोड, देहरादून ने तहरीर दी है। बताया कि नईम खान पुत्र नसीर खान निवासी कारगी ग्रांट देहरादून ने उन्हें अटकफार्म में जमीन दिखाई। वर्ष 2016 में दस लाख प्रति बीघा के हिसाब से अटकफार्म में 17 बीघा जमीन खरीदने के लिए नईम के साथ उनका विक्रय अनुबंध हुआ था। बतौर अग्रिम धनराशी के रूप में उन्होंने नईम को 25 लाख रुपये दिए। भूमि की खाता खतौनी में सभी खसरा नम्बरों का कुल रकबा गलत अंकित पाया गया, जिसको ठीक कराने की जिम्मेदारी नईम खान ने ली थी, लेकिन आज तक उसने न तो खाता-खतौनी में रकबा सही किया और न ही रजिस्ट्री उनके नाम कराई। उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।