उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

महिलाओं की अश्लील वीडियो एवं फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले 3 अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार

महिलाओं की अश्लील वीडियो एवं फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले 3 अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार

 

देहरादून। महिला मोबाइल यूज़र्स के व्हाट्सएप्प नम्बरो में लगी उनकी प्रोफाइल फोटो को मॉर्फ कर अश्लील वीडियो एवं फोटो बनाकर उनके परिजनों व रिश्तेदारों को भेजने के नाम पर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने वाले तीन शातिर ठगों को दून पुलिस व एसओजी की टीम ने दिल्ली व गुड़गांव से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अभियुक्त पहले कॉल सेन्टर में काम करते थे जहां से उनके द्वारा लोन लेने वाले लोगो के नंबर निकाल वसूली के नाम पर उनके परिजनों के नंबर व डाटा एकत्रित कर महिलाओ द्वारा इस्तेमाल मोबाइल को ब्लैकमेल किया जाता था कॉल सेंटर में काल करने के

 

बीती 31 जनवरी को थाना नेहरुकोलोनी में एक पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई की अलग अलग मोबाइल नम्बरो से उनको व उनके परिजनों को किसी के द्वारा फ़ोन कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही उनकी व उनके परिजनों की मॉर्फ की गई अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर उनके व्हाट्सएप्प नम्बरो पर भेज उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था। प्रकरण में पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता व उनके परिजनों को आने वाले फ़ोन नम्बरो की जानकारी निकाली व अभियुक्तो द्वारा पीड़िता व उनके परिवारों को ब्लैकमेल को इस्तेमाल सभी मॉर्फ फ़ोटो व वीडियो को एकत्रित कर जांच शुरू की।

 

पुलिस टीम द्वारा सभी नम्बरो को सर्विलांस पर लेते हुए कल शनिवार को दिल्ली व गुड़गांव क्षेत्र से 3 युवको को हिरासत में लिया व पूछताछ के लिए देहरादून लायी जहां पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बताया कि वह तीनो पूर्व में कॉल सेंटर में जॉब करते थे। जहाँ से उनके द्वारा इंटरनेट के माध्यम से लोन के लिए संपर्क करने वाले लोगो के नंबर प्राप्त किये गए थे। जिनसे उनके द्वारा वर्चुअल नंबरो से संपर्क कर लोन की वसूली की धमकी देकर उन्हें डरा धमका कर उनका पर्सनल डेटा तथा पारिवारिक सदस्यों के नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त किये जाते थे। अभियुक्तो द्वारा प्राप्त डेटा में से महिलाओ के मोबाईल नम्बरों को छांटकर उनके प्रोफाइल में लगी फोटो को एडिट कर उनकी फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर उनके रिश्तेदारों व घरवालों में वायरल करने की धमकी देकर यूपीआई के माध्मय से पैसे की वसूली की जाती थी व पैसों के खाते में आने पर वह उन रकम को तुरंत निकाल लेते हैं व ठगी के बाद उक्त महिला का नंबर हटा देते थे।

 

अभियुक्तों द्वारा इस काम के लिए चोरी के मोबाइल फोन व लैपटॉप का प्रयोग किया जाता था। अभियुक्तो की पहचान

सचिन कुमार(22) पुत्र रामनाथ प्रसाद निवासी- कापसीड़ा निकट पुलिस चौकी कापसीडा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन द्वारका, थाना द्वारका, नई दिल्ली मूल पता- निवासी ग्राम बलिया, थाना पारसा, जिला छपरा, बिहार हाल पता- आई0 ब्लाँक ओम विहार थाना पालमपुर, गुडगाँव, विशाल तिवारी(24) पुत्र रमेश तिवारी निवासी- कापसीड़ा निकट पुलिस चौकी कापसीडा बॉर्डर मेट्रो स्टेशन द्वारका, थाना द्वारका, नई दिल्ली मूल पता- ग्राम आमी थाना दिग्वाडा जिला छपरा, बिहार, पवन कुमार(24) पुत्र प्रमोद ठाकुर निवासी- ग्राम बेलना, थाना नागर, जिला मोतीहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार हाल पता- रिश्तेदार राहुल जीजा के घर, ओम विहार, थाना पालमपुर, गुड़गांव, हाल पता- सैक्टर 23 ए गली नम्बर 07 संडे मार्केट थाना पालमपुर, गुडगाँव के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button