
सरकारी भूमि पर निर्माण कर रहे व्यक्तियों का सहारा लेकर बचना चाह रहा भूमाफिया
या तो खबरे न चलाओ नहीं तो आत्मदाह कर लेंगे सरकारी भूमि पर निर्माण करने वाले ऑडियो वायरल
देहरादून। सेलाकुई स्थित ईदगाह के पीछे जमनपुर मै बड़े पैमाने मै सरकारी भूमि पर कब्ज़ा कर भूमाफियाओं ने सैकड़ों लोगों जमीन बेच डाली जिसपर कुछ जगह निर्माण कार्य पूरा हो गया एवं कई जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है लगभग दो माह से हमारे द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर खबरों के माध्यम से उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं जिलाधिकारी देहरादून को अवगत कर कार्यवाही के कहा गया मौके पर लिपापोती करने पहुंची तहसील विकासनगर की टीम ने कार्य बंद करवाया मगर कुछ दिन बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया कुछ दिन पूर्व एक ऑडियो हमे मिली जिसमें भूमाफियाओं द्वारा कहा गया कि पत्रकार को जेल भिजवाओ या सोशल मिडिया पर इसको बदनाम करो चाहे 20 लाख रुपए खर्च करना पड़े इसके बाद भूमाफिया ने एक नया पेत्रा तैयार किया अब सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे व्यक्तियों को कहा कि तुम पत्रकार को फोन कर कहो कि या तो खबरे चलाना बंद करो वरना हम आत्मदाह कर लेंगे जिसका इल्ज़ाम तुम पर लगा देंगे। दो माह से लगातार खबरों के माध्यम से शासन प्रशासन जिलाधिकारी देहरादून उपजिलाधिकारी विकासनगर को बताया जा रहा है आखिरकार क्या वजह है जो कार्यवाही के लिए कोई तैयार नहीं अगर कोई घटना किसी भी प्रकार की होती है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार की होगी।