हरिद्वार। पांच दिन पूर्व ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत आर्यनगर चौक के पास मिले अज्ञात शव की पहचान जयदेव निवासी बंगाल के रूप में हुई है। मृतक के दोस्त ने ही पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने ट्रेन से फरार होने की कोशिश कर रहे हत्यारोपी मोहन निवासी भवानीपुर थाना संग्रामपुर मोतिहारी जिला बिहार को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 11 सितम्बर की सवेरे आर्य नगर चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। लगातार प्रयास के पश्चात शव की पहचान जयदेव निवासी बंगाल के रूप में हुई। जो काफी समय से ज्वालापुर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। हत्या की संभावना को देखते हुए जीआरपी चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ आदि विवेचना के क्रम में आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जयदेव के साथ काफी वर्षो से मजदूरी कर रहा था। घटना वाली रात साथ में नशा करने के दौरान विवाद होने पर उसने जयेदव की हत्या कर दी। पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई वजिन्द्र नेगी, गिरीश चंद, कांस्टेबल रणवीर सिंह, अजय पंवार, गणेश तोमर शामिल रहे।
Related Articles
Check Also
Close