यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने रायवाला स्थित एक प्लाट में जलभराव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कालोनी में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई। बरसात के बाद यहां पर पानी निकासी का स्थाई व्यवस्था की जाएगी। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को पानी निकालने के लिए पंप बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में जलभराव न हो इसके ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में एसडीआरएफ लगाने के निर्देश। मकान एवं भवनों में जलभराव की स्थिति में लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पंचायत घर एवं स्कूल में शिफ्ट करने के दिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डांडी भोगपुर में जल भराव क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए राहत बचाव कार्य को त्वरित करने तथा अतिवृष्टि के चलते सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही भोगपुर पुल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका सोमवार की सुबह से ही जलभराव प्राभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करती रही। सौंग नदी पुल के निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ स्थानीय विधायक रायपुर उमेश शर्मा भी मौजूद रहे।