देहरादून। गाडियों के धुलाई सेन्टर संचालक ने ब्लैकमेल करने वाले दो यूट्यूबर के खिलाफ आईएसबीटी चौकी थाना पटेलनगर में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।
जोनी सैनी पुत्र बृजपाल सैनी निवासी शान्ति विहार चन्द्रमणी ने एक शिकायती पत्र चौकी आईएसबीटी थाना पटेलनगर में देते हुए बताया कि गत 20 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे उसके गाडियों धुलाई सेन्टर में कुछ लोग आए जिनके हाथ में मोबाईल फोन व यूट्यूब चैनल की आईडी थी। उन्होंने वहां घुसकर वीडियो बनाया जब उन्हंे रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने जोनी सैनी को धमकी देते हुए कहा कि उनके यहां रोडवेज गाडियों ने तेल चोरी होता है और कहने लगे की हमने यह वाीडियो बना लिया है और उसे बदनाम करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर चला देगें। उन्होंने जोनी सैनी से इसके ऐवज में 50 हजार रूपये हर महीने देनें की मांग की । जोनी सैनी ने अपनी तहरीर में बताया कि उन्हें ब्लैकमेल करने वालों में नासिर मंसूरी व सोनिया बालियान शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं तथा लगातार पैसों की मांग कर रहे है। जिसके साक्ष्य जोनी सैनी से पुलिस को दिए हैं। कथित पत्रकारों की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है जिसमे वादी से पैसों की डिमांड की जा रही है।