उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

बिजनौर से वाहन चोरी कर देहरादून पहुचे वाहन चोरों को रायपुर पुलिस ने पकड़ा

उ0प्र0 पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस का जताया आभार

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने रायपुर क्षेत्र में चलाएं गये सत्यापन अभियान के दौरान मारूति वैन के पास खडे एक संदिग्ध पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की जिसने अपना नाम सोनू उर्फ निखिल बताया गया मौके पर खडी मारूती वैन के सम्बन्ध में पुलिस ने वाहन के दस्तावेज़ दिखाने को कहा जिसपर व्यक्ति कोई सही जवाब नही दे पाया और न ही दस्तावेज दिखा पाया पुलिस को शक होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने बताया गया कि वह बिजनौर अपनी मौसी के घर गया था ,18 तारीख को उसे वापस आना था पर जो पैसे उसके पास थे, उनसे वह स्मैक पी गया था। उसके द्वारा वापस आने के लिए उसने वाहन के चालक से लिफ्ट मांगी तो चालक ने मना कर दिया, जैसे ही चालक गाड़ी को स्टार्ट छोडकर अपने किसी काम से बाहर निकला तो मौका देखकर अभियुक्त ने वाहन को चोरी कर लिया, और उसे लेकर देहरादून आ गया। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वाहन के अलग-अलग हिस्सो को खोलकर देहरादून में बेचने की योजना उसने तैयार की थी पर दून पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर बिजनौर पुलिस से संपर्क किया संपर्क करने पर पता चला की कोतवाली बिजनौर उ0प्र0 में मु0अ0सं0 64/24 धारा 379 मैं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है अभियुक्त तथा बरामद वाहन को सूचना पर देहरादून पहुंची बिजनौर पुलिस टीम के सुपुर्द किया गया। जिस पर बिजनौर पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अभियुक्त की पहचान सोनू उर्फ निखिल पुत्र वीरेंद्र निवासी आई0आर0डी0 ओखला गांव, रायपुर, उम्र 22 वर्ष। के रूप मै हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button