उत्तराखंडदेहरादूनहादसा

उत्तरकाशी टनल हादसा में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया हीलाहवाली का आरोप

देहरादून।  उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सांतवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक तरफ जहां सरकार की तरफ से मजदूरों को बाहर निकलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का आरोप है कि सरकार मजदूरों को बाहर निकालने में पूरी तरह से फेल हुई है। सात दिनों के बाद भी टनल से मजदूरों का रेस्क्यू नहीं हो पाया है। इसी को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
बागेश्वर में कांग्रेसियों का प्रदर्शनरू बागेश्वर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि बीते सात दिनों से उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 41 मजदूर टनल में फंसे हुए है, लेकिन अभीतक सरकार उन्हें बाहर निकालने में कामयाब नहीं हो पाई है।
कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने रैणी आपदा से भी कुछ सबक नहीं लिया, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गई थी। कांग्रेस का कहना है कि पिछली घटनाओं से सबक लेने बजाए सरकार ने अपनी आंखे बंद कर रखी है। प्रदेश सरकार अपनी नाकामी छुपानी चाहती है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
मसूरी में कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। मसूरी में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पिक्चर पैलेस चैक पर एकत्र हुए और धामी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार को पूरी तरह के फेल बताया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी सुरक्षा के बीच दिनदहाड़े 20 करोंड की लूट हो गई और पुलिस को भनक तक भी नहीं लगी।वहीं कांग्रेस का आरोप है कि उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद फंसे मजदूरों को निकालने में भी सरकार लापरवाही बरत रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button