
उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों के लिए मुस्लिम संगठनों ने की दुआ और मदद की अपील
शहर क़ाज़ी की सदारत में हुई बैठक, मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग का आह्वान
देहरादून। जुमे की नमाज़ के बाद आज शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी की सदारत में पल्टन बाजार स्थित जामा मस्जिद में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में जमीयत उलेमा-ए-हिंद, इमाम संगठन और मुस्लिम सेवा संगठन, उत्तराखंड ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों के लिए खिराज-ए-अकीदत पेश किया और उनके लिए दुआ की गई। शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद साहब ने सर्वसमाज से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि उत्तरकाशी की त्रासदी में प्रभावित लोगों की मदद करना हम सबका फर्ज़ है। उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़े होने का है।
आपदा में खोए अपनों का ग़म हमारा साझा है
मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष ने कहा कि जो लोग इस आपदा में अपनों को खो चुके हैं, उनके दुख में पूरा समाज शरीक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि यदि मुस्लिम समाज को उत्तरकाशी राहत कार्यों में कोई ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है, तो समाज उसका पूरी संजीदगी से निर्वहन करेगा।
राहत के लिए गठित हुई विशेष टीम: संगठन
मुस्लिम सेवा संगठन की ओर से एक विशेष टीम गठित की गई है, जो जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और ज़रूरतमंदों को हरसंभव मदद पहुँचाई जाएगी। इस मौके पर जामा मस्जिद के नायब इमाम मुफ़्ती हाशिम ने आपदा पीड़ितों के लिए विशेष दुआ कराई। कार्यक्रम में कमर ख़ान (ताबी), सलीम शाह, खुर्शीद अहमद, साक़िब कुरैशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



