
देहरादून। उत्तराखंड हाइकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार तिवारी बनाये गए। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की संस्तुति के बाद इसके विधिवत आदेश जारी हो गए हैं। जस्टिस तिवारी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले हैं और हाइकोर्ट में सबसे सीनियर जस्टिस हैं। गौरतलब है कि गत 26 नवम्बर को मुख्य न्यायधीश जस्टिस बिपिन संघी सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त चल रहा था।