उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटन

बेकाबू स्कार्पियों ने युवक-युवती को मारी टक्कर

दुर्घटना में एक की मौत, पांच लोग हुआ घायल

देहरादून। न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला में सर्वे गेट के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियों ने दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है।
देर रात पौने बारह बजे के लगभग तेजी और लापरवाही से वाहन स्कॉर्पियो नंबर-यूके 07 एके-1690 ने हाथीबड़कला सर्वे गेट के निकट एक पैदल चलती लड़की वह उसके सहपाठी को टक्कर मार दी। जिसके बाद स्काॅर्पियों गाड़ी मौके पर कूड़े के डब्बे का टकराकर पलट गई। जिसमें स्कार्पियो चालक सहित चार व्यक्ति सवार थे। स्कार्पियो सवार चारों व्यक्तियों का कोरोनेशन चिकित्सालय में उपचार के पश्चात चालक को दून अस्पताल रेफर किया है जहां उसका उपचार चल रहा है। शेष का कोरोनेशन अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान हर्ष गुप्ता पुत्र परमहंस गुप्ता निवासी हाउस नंबर 110 एमडीडीए कॉलोनी चंद्र रोड डालनवाला, चालक अनुराग यादव पुत्र निवासी चूना भटृा यादव ट्रेडर्स रायपुर देहरादून, अक्षय सिंह पुत्र बालक राम निवासी चंद्र रोड डालनवाला, रोशनी बक्शी पुत्री कर्नल बक्शी, आकाश रोशनी का पडोसी के रूप में हुई और मृतक की पहचान अभिषेक राजपूत पुत्र राकेश बाबू निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला के रूप में हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button