
देहरादून। थाना राजपुर पुलिस एव एसडीआर एफ ने सहस्रधारा नदी से बहती लडकी का काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। राजपुर पुलिस को सूचना
मिली कि एक लडकी जो सहस्रधारा नदी किनारे सेल्फी ले रही थी उसके अचानक पैर फिसल गया जिस कारण वो नदी में बह गयी सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क आपदा कन्ट्रोल व एस डी आर एफ को सूचना देते हुए चोकी प्रभारी आईटी पार्क पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तथा एस डी आर एफ व थाना राजपुर पुलिस ने रेस्क्यू करते हुए लडकी को काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाल कर तत्काल उपचार के लिए 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों ने लडकी को मृत घोषित किया गया। मृतक की पहचान स्वाती जैन 20 पुत्री पुनीत जैन निवासी खतौनी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप मे हुई।