यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने पिस्टल दिखाकर बाइक लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बदमाशों का तीसरे साथी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि वादी निवासी राघव विहार प्रेमनगर राकेश सिंह ने थाने मैं तहरीर देकर बताया कि वादी का भाई राजेश जब दि0 07.08.23 को रात्रि 10.30 बजे अपनी कम्पनी सेलाकुई से अपने घर राघव विहार आ रहा था तो तीन अज्ञात लोगो ने उसके भाई को रोका तथा उसकी मो0सा0 सं0 UK07FF.7202 अपाचे ले गये तहरीर के अधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने थाने स्तर पर 4 टीमों को नियुक्त किया एवं घटनास्थल के आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया वादी की मो0सा0 अपाचे परवल गांव से होते हुये नया गाव शिमला बाईपास की ओर गयी है जिस पर पुलिस टीम द्वारा शिमला बाईपास से जाने वाले सभी मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनको चेक किया गया। पुलिस की टीमे अलग अलग मार्ग से संदिग्धो का पीछा करते हुये चण्डीगढ, पंजाब ,हरियाणा उतरप्रदेश तक पहुंची, इस दौरान पुलिस ने लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरो का फुटेज को खंगाला एवं मुखबिर तंत्र से पुलिस को खास जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने की धोलास क्षेत्र में हुई वाहन लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त दोबारा देहरादून की ओर आये है। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम पहले माह जुलाई में प्रेमनगर में आये थे हमने हरजिन्द्र पुत्र सुखविन्द्र सिंह नि0 प्रेमनगर विंग न0 एक में कमरा लिया था तभी से हम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बीच में हम वापस सिरसा चले गये थे 04 अगस्त को हम फिर से प्रेमनगर वापस आये मकान मालिक ने हमसे आईडी आधार कार्ड वैरफिकेशन करने के लिए बताया तो हमने उसे अपनी आधार कार्ड की आईडी नही दी 07 अगस्त को हम मकान मालिक को बिना बताये शाम के समय मकान से निकल गये और क्षेत्र में रैकी करते रहे परन्तु हम किसी घटना को अंजाम देने में सफल नही हो पाये फिर हमने रात्री 10.15 बजे एक अपाचे बाईक सवार को रोका उसकी पीठ पर पिस्टल लगाई उसने हमे बाईक दे दी ,बाईक लेकर हम तीनों व्यक्ति परवल होते हुये धर्मावाला की ओर चले गये धर्मावाला पर पुलिस चैकिंग चल रही थी इस लिए सहारनपुर के रास्ते से होते हुए पांवटा साहिब चले गये । फिर रात को हमने पांवटा साहिब एक होटल में रुके अगले दिन हम फिर चण्डीगढ मोहाली होते हुये पजांब चले गये। मो0सा0 को हमने अपने किसी परिचित के यहा छुपा दिया था और उसका नम्बर प्लेट भी चैंज कर दी थी आज फिर हम देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे परन्तु आज हमे पुलिस ने पकड़ लिया । पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान
1.सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू नि0 मौहल्ला खारखाना गली ग्रेवाल कालोनी म0न0 37 थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा उम्र 25 वर्ष 2. शिव कुमार उर्फ गोलू पुत्र अजीत कुमार नि0 खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली पुलिस चौकी बस स्टैण्ड जिला सिरसा हरियाणा उम्र 23 वर्ष के रूप मे हुई पुलिस ने लूटी हुई बाइक व पिस्टल को बरामद अभियुक्तो को जेल भेज दिया। फरार अभियुक्त
अमरजीत उर्फ गूरी नि0 ग्राम खैरपुर जिला सिरसा हरियाणा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है