घायलों का चिकित्सलय में चल रहा इलाज
देहरादून। शुक्रवार को हुई दो अलग-अलग घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटनाओं में दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। देहरादून के चकराता-टिकरधार के पासखाई में एक वाहन गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर रुद्रपुर में ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक के भी चोटें आईं।
शुक्रवार सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीमं ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को खाई से बाहर निकाला। उसके बाद शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार चकराता-टिकरधार के पासखाई में एक वाहन गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दो शवो को खाई से बाहर निकालकर पुलिस को सौपा। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि तहसीलदार चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि टिकरधार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिल्हाल मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। बीती रात ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक के भी चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली और शव को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह महिला दरोगा ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका अपने परिचित के साथ एक विवाह समारोह से वापस घर लौट रही थी। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।। पुलिस के मुताबिक गीता देवी पत्नी मदन सिंह उम्र 44 जेपी नगर अल्मोड़ा पहाड़ी सुनार फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैंप गुरुवार की रात गदरपुर रोड एक बारात घर में आयोजित विवाह समारोह से वापस परिचित के साथ स्कूटी से लौट रही थी। निगम के पास स्कूटी को भूसी से भरा ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों सड़क पर गिर गये। सूचना पर बगवाड़ा चैकी प्रभारी अशोक कांडपाल, बाजार पुलिस चैकी प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि आज सुबह महिला दरोगा नेहा राणा ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। उन्होंने बताया कि मृतका का पति फौज में है। परिवार के लोग और रिश्तेदार मोर्चरी पहुंच गए। पति भी पहुंचने वाले हैं। आरोपी चालक मय वाहन को पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। तहसीलदार चकराता केशवदत्त जोशी ने बताया कि सुबह एक पिकअप वाहन हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर टिमराधार के समीप आरालानी मेकरीब में गहरी खाई में गिर गया।जिसमें वाहन चालक सहित तीन लोग सवार थे। हादसे में चालक विख्यात कुमार (41),निवासी जयगढ़, तहसील चैपाल, जिला शिमला को कोई चोटें नही आई, वह सामान्य स्थिति में है।जबकि वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जिनकी पहचान रोहित (19) पुत्र दिलबहादुर, निवासी चैपाल, जिला शिमला ,हिमाचल प्रदेश और मोहनलाल (25) पुत्र रतिराम, निवासी चैपाल,जिला शिमला,हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।दोनों शवों को पीएम के लिए उप जिलाचिकित्साल्य विकासनगर भेजा गया है।