सहारनपुर/नकुड़-सरसावा रोड पर एक खाली डंपर ने दो सगी बहनों को कुचल दिया। एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों बहनें सुबह-सुबह अपनी मां के साथ मंदिर से घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने इन्हे टक्कर मार दी।
यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। सरसावा के प्रसिद्ध बनखंडी महादेव के दर्शन करके लौट रही मां और दो बेटियों को डंपर ने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि गांव नवादा का रहने वाला संजय बाहर रहता है। इसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों 12 वर्षीय अवनिका और 10 वर्षीय अवन्या के साथ मंदिर गई थी। मंदिर से दर्शन के बाद दोनों बच्चियों को स्कूल जाना था। इसलिए दोनों ड्रेस में ही थी।