देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर रोड में फायरिंग करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल व खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों का कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार आकाश गौड़ द्वारा थाना राजपुर में तहरीर दी गई कि 20-21 अगस्त की रात्रि गौरव चौहान व कुंवरपाल ने उसे धमकाया तथा हवा में फायर किया गया। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक की ओर से घटना में संलिप्त आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना राजपुर पुलिस नेघटना में शामिल दोनों आरोपियों गौरव चौहान निवासी शिप्रा विहार राजपुर और कुंवरपाल सिंह निवासी ईस्ट पटेलनगर को गिरफ्तार किया गया, व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल व खोखा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों का कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।