
25 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार
देहरादून। शराब तस्करी में लिप्त दो लोगों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 25 पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब व तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देशानुसार गठित संयुक्त टीम जिसमें जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून सेक्टर 1-2 मसूरी ऋषिकेश, चकराता सम्मिलित है। जिनके द्वारा क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान चकराता क्षेत्र में हरबर्टपुर के समीप एक वाहन बोलोरो को 25 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग फॉर सेल इन चंडीगढ़ ओनली की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरामद की गयी शराब को चुनाव में खपत के लिए लाई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शराब बरामद करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, शिव प्रसाद व्यास, विजेंद्र भंडारी, वीरेंद्र कुमार जोशी, रीना रौठाण, उप आबकारी निरीक्षक भजन चौहान, उमराव राठौर, पान सिंह राणा, शोबन रावत, हेड कांस्टेबल आशीष प्रकाश, अर्जुन सिंह, मोहित, राकेश, भास्कर, दीपेंद्र, नौशाद, हेमंत, यशपाल आदि शामिल रहे।